विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

मधुबाला को मम्मी बोलते थे किशोर कुमार के बेटे, पिता क्यों घर में रखते थे खोपड़ियां और हड्डियां, अमित कुमार का खुलासा

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता की घर पर खोपड़ी और हड्डी रखने की आदत के बारे में बताया.

मधुबाला को मम्मी बोलते थे किशोर कुमार के बेटे, पिता क्यों घर में रखते थे खोपड़ियां और हड्डियां, अमित कुमार का खुलासा
Madhubala Kishore Kumar: मधुबाला को मम्मी बोलते थे किशोर कुमार के बेटे
नई दिल्ली:

किशोर कुमार भारत के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक थे, जिन्होंने अपने सदाबहार गीतों, वर्सेटाइल आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने एक लड़की भीगी भागी सी, चलती का नाम गाड़ी जैसे चार्टबस्टर गाने दिए. इसके अलावा किशोर कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे. हालांकि, इन सब के बीच सिंगर के वीयर्ड नेचर से जुड़ी कई कहानियां भी लोगों को आकर्षित करती थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने उनकी ऐसी ही एक अजीबोगरीब आदत के बारे में बताया, जिसमें दावा किया गया था कि किशोर अपने घर में खोपड़ियां और हड्डियां रखते थे.

घर में खोपड़ी और हड्डी क्यों रखते थे किशोर कुमार

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता के बारे में फैली अफवाह और मिथकों को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता अपने घर में खोपड़ियां और हड्डियां रखते थे. हालांकि, वह किसी को डराने के लिए ऐसा नहीं करते थे, बल्कि अफ्रीका में एक टूर के दौरान यह खरीदी गई कुछ मेमोरीज थी, उन्हें अफ्रीकी संस्कृति से बहुत लगाव था. उन्हें वहां की कला, संगीत और पारंपरिक चीजें पसंद थी, जिसे उन्होंने मेमोरी के रूप में घर में रखा था. हालांकि, लोगों को लगता था कि उन्होंने डराने के लिए घर में खोपड़ी और हड्डियां रखी हुई है .इस पर किशोर कुमार खुद पर मजाक करते थे, वह कहते थे ठीक है दुनिया कहती है मुझे पागल, मैं कहता हूं दुनिया को पागल, बोलने दो पागल, अच्छा है.

मधुबाला को मां कहकर बुलाते थे अमित कुमार

अमित कुमार ने इंटरव्यू के दौरान यह भी खुलासा किया कि वह मधुबाला को मम्मी कह कर बुलाते थे. जब वह 6 साल के थे तो उन्होंने मधुबाला को अपनी दूसरी मां के रूप में देखा. हालांकि, उनकी मां रूमा गुहा थी, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई और किशोर ने रूमा से तलाक ले लिया. इसके बाद मधुबाला से शादी कर ली. हालांकि, मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार ने योगिता बाली से शादी की, लेकिन 2 साल में उनसे भी तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 20 साल छोटी लीना चंदावरकर से शादी की, लेकिन शादी के 7 साल बाद 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com