विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2023

बॉलीवुड में नहीं साउथ का ये सुपरस्टार है काजोल का दीवाना, रटता है नाम, अजय देवगन से करता है नफरत!

विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाली काजोल को पसंद करने वालों की फेहरिस्त में सुपरस्टार्स भी शामिल हैं. खासतौर से एक साउथ का सुपर स्टार इस लिस्ट में टॉप पर है.

बॉलीवुड में नहीं साउथ का ये सुपरस्टार है काजोल का दीवाना, रटता है नाम, अजय देवगन से करता है नफरत!
साउथ का सुपरस्टार है काजोल का दीवाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की प्यारी अंजली यानी कि काजोल की दीवानगी सिर्फ हिंदी सिनेमा के दर्शकों तक ही सीमित नहीं है. विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाली काजोल को पसंद करने वालों की फेहरिस्त में सुपरस्टार्स भी शामिल हैं. खासतौर से एक साउथ का सुपर स्टार इस लिस्ट में टॉप पर है. जिससे जितनी बार फेवरेट एक्ट्रेस से जुड़ा सवाल पूछा जाए, वो हर बार सिर्फ काजोल का ही नाम रटता है. काजोल के  दीवानगी कुछ ऐसी है कि इस स्टार को अजय देवगन से भी जलन हो जाती है. ये स्टार कोई और नहीं साउथ के सुपर सितारे किच्चा सुदीप हैं.

साउथ इंडियन मूवी के फैन्स किच्चा सुदीप के दीवाने हैं और किच्चा सुदीप काजोल के दीवाने हैं.

25 साल का प्यार

काजोल्स वर्ल्ड नाम के इंस्ट्ग्राम हैंडल ने किच्चा सुदीप का ये वीडियो शेयर किया है. जो एक कंपाइल वीडियो है. जिसमें उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में बात हो रही है. हर इंटरव्यू में किच्चा सुदीप ने काजोल का ही नाम लिया है. एक इंटरव्यू में उनसे सवाल हुआ कि काजोल उन्हें क्यों पसंद हैं तो उनका जवाब था कि वो काजोल हैं इसलिए और यही वजह है कि वो अजय देवगन से जलते हैं. एक इंटरव्यू में उनसे सवाल हुआ कि वो बॉलीवुड में किन दो स्टार्स के साथ काम करना चाहेंगे. इसके जवाब में किच्चा सुदीप ने कहा कि पहले से नौ तक सिर्फ काजोल हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 20 से 25 साल में उनका जवाब नहीं बदला है.

सुनो न सुनो न..

कुछ इंटरव्यू में किच्चा सुदीप ने काजोल के साथ काम करने की ख्वाहिश भी जाहिर की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि वो अजय देवगन से सिर्फ इसलिए मिले ताकि काजोल से मिलने से का मौका मिले. वो काजोल का नंबर भी लेना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो काजोल के नाम कौन सा गाना डेडिकेट करेंगे तो किच्चा सुदीप ने गाकर सुनाया कि सुनो न सुनो न सुन लो न. एक इंटरव्यू में ये सवाल भी हुआ कि वो किस तरह की फिल्म काजोल के साथ करना चाहेंगे जिसके जवाब में किच्चा सुदीप ने कहा कि वो जिस फिल्म के लिए तैयार होंगी. इस वीडियो पर बहुत से फैन्स ने कहा कि अब तो किसी को इन दोनों की जोड़ी बना ही देनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com