बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 6 फरवरी 2023 को होने वाली है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि शादी 7 फरवरी को होने वाली है. हालांकि शादी में फैमिली और मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बॉलीवुड कपल की शादी में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स जैसलमेर पहुंच चुके हैं. इसी बीच लोगों की नजरें अंबानी फैमिली की एंट्री पर टिकी हैं. दरअसल, बीती रात कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी पीरामल शादी में शिरकत करने के लिए पति के साथ पहुंची हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कियारा और ईशा अंबानी की दोस्ती की चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: दूसरे वीकेंड पर रणबीर -श्रद्धा की फिल्म ने किया कमाल, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाए इतने करोड़
पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने
दुल्हन की विदाई में ऐसे रोई सहेली कि खौल उठा रिश्तेदारों का खून, VIDEO देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
खास है कियारा और ईशा की दोस्ती
ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी कुछ सालों के नहीं बल्कि बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं और कई मौके पर दोनों को पार्टी करते हुए साथ देखा गया है. साल 2018 में ईशा अंबानी की सगाई के मौके पर कियारा आडवाणी ने अपनी BFF के लिए प्यारा नोट शेयर किया था, जिस पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.
दरअसल, लोगों ने भारत के सबसे अमीर आदमी की बेटी के साथ दोस्ती रखने पर काफी ट्रोल किया था. हालांकि उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इसपर एक इंटरव्यू में नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन इससे उनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा था उन्होंने ईशा के साथ फोटो और वीडियो डालना भी जारी रखा. वहीं फैंस ने उनकी दोस्ती को सराहा भी है.
बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का फंक्शन शुरु हो गया है, जिसके चलते मेहमानों का आना शुरू हो गया है. मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान, करण जौहर, शाहिद कपूर और वरुण धवन जैसी बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है. जबकि कुछ मेहमानों की एंट्री हो चुकी है, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस कपल की शादी की फोटो देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.