विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2025

Kiara Advani ने मां बनने के बाद की पहली पोस्ट, फोटो शेयर कर बोलीं बेटी हुई है

फरवरी में सिद्धार्थ और कियारा ने अनाउंस किया कि वे जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. ये कपल शादी के दो साल बाद मम्मी-पापा बना है.

Kiara Advani ने मां बनने के बाद की पहली पोस्ट, फोटो शेयर कर बोलीं बेटी हुई है
कियारा आडवाणी के घर हुई बेटी
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी जिंदगी में एक नए दौर की शुरुआत की है. इस सेलिब्रिटी कपल की जिंदगी में एक बच्ची ने एंट्री लेली है. बुधवार (16 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर एक प्यारे से नोट के जरिए दोनों ने इस खबर को ऑफीशियली अनाउंस किया. बुधवार को इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक कम्बाइन्ड नोट पोस्ट किया. इसमें लिखा था, "हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें आशीर्वाद के रूप में एक बच्ची मिली है."

उन्होंने यह नोट हाथ जोड़कर, एक दिल और एक बुरी नजर से बचाने वाले इमोजी के साथ शेयर किया. नोट पर गुलाबी रंग का टच था, जिस पर दिल और सितारे बने हुए थे. यह नोट कियारा के एक बच्ची को जन्म देने की खबर आने के कुछ घंटों बाद आया है. आखिर में दोनों का नाम "कियारा और सिद्धार्थ" लिखा था.

मंगलवार (15 जुलाई) को यह खबर आई कि सिद्धार्थ और कियारा ने एक बच्ची को जन्म दिया है. इसमें बताया गया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. एक सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि बच्ची का जन्म "मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नॉर्मल डिलिवरी से हुआ है."

सिद्धार्थ और कियारा ने जब अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी 

फरवरी में सिद्धार्थ और कियारा ने अनाउंस किया कि वे जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके यह खबर शेयर की जिसमें वे बच्चे के मोजे पकड़े हुए थे. उन्होंने लिखा, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा (बेबी इमोजी) जल्द आ रहा है (दिल, बुरी नज़र, हाथ जोड़े इमोजी)." बता दें कि 2020 से डेटिंग के बाद, इस जोड़े ने 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली. 2021 में, उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म शेरशाह में साथ काम किया.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में

कियारा अब अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2 में दिखाई देंगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं और यह 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं सिद्धार्थ 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली परम सुंदरी में जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com