
दिशा पाटनी की बहन भारतीय सेना में पूर्व मेजर खुशबू पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह वीडियो में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य की आलोचना करती नजर आ रही हैं. अनिरुद्धाचार्य की लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणियों ने सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर विवाद खड़ा कर दिया है. अनिरुद्धाचार्य जो अपने चुटीले आध्यात्मिक प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं. उनके बड़े पैमाने पर अनुयायी हैं. उन्हें पूकी बाबा के उपनाम से भी जाना जाता है.
पूर्व मेजर और दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने जमकर पेLA पाखंडी अनिरुद्धचार्य को
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) July 29, 2025
इस पाखंडी का संपूर्ण समाज से बहिष्कार होना चाहिए यह महिला विरोधी नीचे पुरुष है मानसिक रोगी pic.twitter.com/QBb8Rw8yFP
बाबा इन दिनों अपनी महिला विरोधी टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. फिटनेस कोच खुशबू पटानी ने वीडियो में आध्यात्मिक गुरु की विवादास्पद टिप्पणियों की आलोचना की और उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' कहा. क्लिप में, वह कह रही हैं, 'मुंह मार के आती हैं? अगर वह मेरे सामने होते तो मैं उन्हें 'मुंह मारना' का मतलब समझा देती. मैं उन्हें साफ-साफ समझा देती. ये तो देशद्रोही हैं...आपको ऐसे घटिया लोगों का कभी समर्थन नहीं करना चाहिए...'
'उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले पुरुष भी ऐसा ही करते हैं... मुंह मार के आते हैं. क्या लिव-इन रिलेशनशिप में एक महिला अकेली होती है? और, लिव-इन में क्या गलत है? शादी से पहले लिव-इन में रहने और एक-दूसरे के परिवारों को बर्बाद न करने का समझदारी भरा फैसला लेने में क्या बुराई है?'
इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं हो पाई है कि खुशबू पटानी ने यह वीडियो सोशल मीडिया से हटाया है या यह कोई पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी थी. वह 16 मई से एक्स पर सक्रिय नहीं हैं. फिर भी, उनका वीडियो इंटरनेट पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट में उन्होंने अपने फॉलोअर्स को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर को सही तरीके से करने के टिप्स दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं