विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

कैटरीना कैफ ने टाइगर 3 के टॉवेल फाइट सीन को बताया बेहद मुश्किल, बोलीं- भाप से भरे हम्माम में फाइट करनी थी

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ का टाइगर 3 से टॉवेल सीन सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस सीन को फिल्माने में कितनी मेहनत लगी है, इस बारे में कैटरीना कैफ से ही जानें.

कैटरीना कैफ ने टाइगर 3 के टॉवेल फाइट सीन को बताया बेहद मुश्किल, बोलीं- भाप से भरे हम्माम में फाइट करनी थी
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने टॉवेल फाइट सीन को लेकर बताई यह बात
नई दिल्ली:

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला जासूस हैं और उन्होंने टाइगर 3 (Tiger 3) में हैरतअंगेज एक्शन सीन किए हैं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. टाइगर 3 से तुर्की के हम्माम में उनका टॉवेल फाइट वाला सीन नेट पर वायरल हो गया है और कैटरीना को यह पसंद आ रहा है कि फिल्म में कैसे दिखाया गया है कि एक महिला वैसे ही लड़ सकती है जैसे स्क्रीन पर एक हीरो लड़ सकता है. कैटरीना कैफ कहती हैं, 'मुझे स्क्रीन पर जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना पसंद है और जब एक महिला के एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझे चीजों को कई पायदान ऊपर ले जाने का मौके दिया है. मैंने जोया के माध्यम से एक सुपर स्पाई का जीवन जीया है और मुझे यह बहुत पसंद है कि वह फाइटर लड़की है. यह मेरे और दर्शकों के लिए नया और रोमांचक है क्योंकि वे एक ऐसी महिला को देख सकते हैं जो एक पुरुष जितनी अच्छी तरह लड़ सकती है.'

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आगे कहती हैं, 'टाइगर 3 का हम्माम में टॉवेल फाइट का सीक्वेंस को शूट करना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि इसमें भाप से भरे हम्माम के अंदर फाइट करनी थी, इसलिए पकड़ना, बचाव करना, घूंसा मारना और लात मारना सब कुछ बहुत मुश्किल था. इस शानदार सीन के बारे में सोचने के लिए आदि को सलाम क्योंकि मुझे नहीं लगता कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है. जिस तरह से मनीष और एक्शन टीम ने इसे अंजाम दिया वह अविश्वसनीय था. इसलिए, यह टीम प्रयास था जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि फैन्स को यह फाइट सीन जरूर पसंद आएगा. मेरे लिए, यह सबसे अच्छे एक्शन सीन में से एक है जिसे मैंने महिलाओं को स्क्रीन पर करते देखा है.'

टाइगर 3 में कैटरीना ने सुपर स्पाई जोया की भूमिका दोहराई है और फिल्म में उन्हें सलमान खान (Salman Khan) उर्फ टाइगर के साथ देखा जाएगा. आदित्य चोपड़ा निर्मित और मनीष शर्मा निर्देशित, टाइगर 3 इस दिवाली, रविवार, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com