
करियर की शुरुआत से ही कैटरीना कैफ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बार सिर्फ एक 'खूबसूरत चेहरा' समझकर नजरअंदाज किया गया. जब उन्होंने अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर यहां जाने का फैसला किया, तभी उनकी फिल्म नमस्ते लंदन (2007) एक बड़ी हिट साबित हुई. दर्शकों ने कैटरीना के एक्टिंग टैलेंट को पहचाना और उन्हें उनकी खूबसूरती से परे भी देखा. की साल बाद जब कैटरीना कैफ भारत, जीरो, राजनीति, एक था टाइगर जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर के टॉप पर थीं तो उन्होंने 2019 में अपना ब्यूटी ब्रांड के ब्यूटी लॉन्च करके अपनी 'ब्यूटिफ गर्ल' वाली इमेज को एक मजबूत बिजनेस वुमेन में बदलने का फैसला किया. लेकिन कैटरीना एक टॉप एक्ट्रेस से एक सफल बिजनेस वुमेन कैसे बनीं?
कैटरीना ने इंडस्ट्रियलिस्ट के तौर पर की शुरुआत
ब्रांड लॉन्च करने से पहले कैटरीना ने 2018 में रिटेल कंपनी नायका के साथ एक कोलैब बिजनेस में 2.04 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की. 2021 तक यह इन्वेस्टमेंट बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया था. इसने न केवल कैटरीना की बिजनेस सेंस को दिखाया बल्कि ऑनलाइन रिटेल कंपनी के साथ उनके आने वाले ब्यूटी वेंचर के लिए एक ठोस बेस भी तैयार किया.
मेकअप का बाजार भीड़-भाड़ वाला और कॉम्पिटीटिव होने के बावजूद कैटरीना एक ही फैसले से अलग दिखने में कामयाब रहीं. 2019 में नायका के साथ मिलकर ब्रांड की शुरुआत. यह उनके ही दिमाग की उपज थी और जल्द ही यह देश के सबसे ज्यादा डिमांड वाले मेकअप ब्रांड्स में से एक बन गया.
कैटरीना के ब्रांड की कीमत 240 करोड़ रुपये
2025 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ छह सालों में कैटरीना के ब्रांड ने देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले कॉस्मेटिक ब्रांड्स में अपनी जगह बना ली है. इसने 2025 में 240 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया.
कैटरीना का प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो
अपने सफल बिजनेस के अलावा कैटरीना के पास भारत और विदेशों में भी कई प्रॉपर्टी भी हैं. ड्वेलो के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित पॉश मौर्या हाउस में उनका एक दो मंजिला अपार्टमेंट है. इसकी कीमत 17 करोड़ रुपये है और एक्टर विक्की कौशल से शादी से पहले वह यहीं रहती थीं. उनके पास लंदन में लगभग 7.2 करोड़ रुपये का एक घर भी है जो उनकी इंटरनेशनल ट्रिप्स का बेस है. वह फिलहाल विक्की कौशल के साथ उनके जुहू स्थित आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. इस साल अप्रैल में विक्की ने अपने अपार्टमेंट की लीज रिन्यू करवाई और वे इसके लिए तीन साल में 6.2 करोड़ रुपये का किराया देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं