बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Birthday) मेक्सिको में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फैन्स कैटरीना के बर्थडे पर उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन इन दिनों आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ये फोटो वैसे तो कुछ खास नहीं है, लेकिन फोटो में मौजूद इस शख्स की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से की जा रही है. दरअसल, वायरल हो रही ये तस्वीर न्यूजीलैंड सपोर्टर एक शख्स की है, जो फाइनल मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा था. लेकिन सोशल मीडिया पर इस शख्स को ये कहकर ट्रोल किया जा रहा है कि ये हू-ब-हू कैटरीना जैसा दिखता है.
Guru Purnima 2019: जब कृष्ण ने राधा को चुना अपना गुरु, प्रेम की पेश की अनोखी मिसाल
#KatrinaKaif Watching Final With moustaches.#ENGvsNZ pic.twitter.com/Rrzkec8iXw
— Hussain Nizamani (@tweets_hussain) July 14, 2019
सोशल मीडिया पर इस शख्स का फोटो छाया हुआ है, कुछ यूजर्स ने इस फोटो को ये कहकर शेयर किया है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) मैच देखने के लिए मूंछें लगाकर पहुंची हैं. वायरल हो रही इस फोटो को एक ट्विटर यूजर ने अपने एकाउंट से शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो के साथ-साथ कैटरीना के बर्थडे की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ अपने बर्थडे केक के साथ नजर आ रही हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ये फोटो उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है. इस फोटो पर फैन्स कैट को उनके बर्थडे पर बधाइयां दे रहे हैं. अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया. ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई. अब जल्द ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं