कैटरीना कैफ इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों सलमान खान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा की ईद पार्टी में एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबरें छा गई थीं. तो वहीं अब उनका लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वह फैंस को गुड मॉर्निंग कहती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ने भी जहां रिएक्शन दिया है तो वहीं लोगों ने उन्हें दोपहर में गुड मॉर्निंग पोस्ट शेयर करने पर ट्रोल किया है. कैटरीना कैफ का लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ मिनटों पहले तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह वाइट कलर के आउटफिट में दिख रही हैं. वहीं इस दौरान उनके खूबसूरत स्माइल फैंस का ध्यान खींच रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, गुड मॉर्निंग. वहीं पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने भी कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है भगवान ने आपको सबसे ज्यादा खूबसूरती दी है. दूसरे ने लिखा, कैटरीना इज कैटरीना. तीसरे ने लिखा, आपका इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना किसी सपने से कम नहीं है. चौथे यूजर ने लिखा, यह दोपहर है कैट. इसके अलावा फैंस ने अंदाजा लगाया है कि तस्वीर को पति विक्की कौशल ने खींचा है.
गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में थीं, जिसकी वजह एक्ट्रेस का ईद पार्टी में पोज देना है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अनारकली सूट में अर्पिता खान के ईद बैश में एंट्री की थी, जिसे देखकर फैंस ने उनकी तारीफ की थी तो वहीं लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए थे.
Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं