
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने लुक्स और स्टाइलिश अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके फोटो हों या वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस डांस प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना अपने मूव्स से सबको दीवाना बना रही हैं. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. कैटरीना के इस धांसू वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आइफा अवार्ड्स (IIFA Awards) के लिए डांस की प्रेक्टिस कर रही हैं. उनका ये अंदाज फैन्स को काफी लुभा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के डांस मूव्स और उनका स्टाइल देखने लायक है. और फैन्स भी उनके इस अंदाज की खूब सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत (Bharat)' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई. अब जल्द ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी.
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं