प्यार का पंचनामा (Pyar ka Punchnama) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि इतने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद कार्तिक आर्यन ने पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए जाने वाले वीडियो में हिस्सा लिया. कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन ने फिल्मसिटी के एक स्टूडियो में चार मिनट लंबे वीडियो - तू देश मेरा, में भाग लिया, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आमिर खान (Amir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और अन्य कलाकार भी शामिल थे. गीत उन सैनिकों की याद में बनाया गया है जो पुलवामा हमले में शहीद हुए थे. इस गाने को सोनू निगम (Sonu Nigam) और सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने गाया है.
बॉलीवुड एक्टर ने EVM में धांधली के शक को लेकर निकाला गुस्सा
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को जब इस गीत का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया तो कार्तिक ने सब कुछ छोड़कर और अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाला और वीडियो को शूट किया. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और हैप्पी प्रोडक्शंस इंडिया के सहयोग से बनाया गया है. इस वीडियो में जवानों के जीवन को दिखाया गया है और इसे देश के कई जगहों पर शूट किया गया है.
सपना चौधरी ने 'गोली चल जावेगी' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
हैप्पी प्रोडक्शंस इंडिया के एमडी, अभिषेक मिश्रा ने इस बॉलीवुड स्टार्स को लेकर कहा कि 'हम पुलवामा शहीदों और हमारे जवानों के लिए कई बॉलीवुड सितारों से समर्थन प्राप्त कर खुश हैं. हमने कई बार कार्तिक के साथ काम किया है, और इस वीडियो के लिए उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं