
कार्तिक आर्यन लोगों को इस बार अलग अंदाज में इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. वो अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा रोल करने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. कार्तिक ने हाल ही में अपनी फिल्म नागजिला की अनाउंसमेंट की थी. वो फिल्म में इच्छाधारी नाग बने नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम नागजिला रखा गया है. फिल्म के हीरो की कास्टिंग तो हो चुकी है मगर अब फैंस इंतजार कर रहे हैं विलेन के किरदार में कौन नजर आने वाला है. इस लिस्ट में दो नाम सामने आ रहे हैं. एक अनिल कपूर और दूसरा बॉबी देओल है.
कौन बनेगा विलेन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नागजिला की टीम अनिल कपूर या बॉबी देओल में से किसी एक को नेगेटिव लीड के तौर पर कास्ट करना चाहती है. नागजिला की स्क्रिप्ट में नेगेटिव रोल के लिए सीनियर एक्टर की मौजूदगी की जरूरत बताई गई है. करण जौहर ने इस रोल के लिए दो नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं - अनिल कपूर और बॉबी देओल - और अब कार्तिक नागजिला के लिए फाइनल कास्टिंग कॉल लेंगे. नागजिला की पूरी कास्ट को मिलकर तय किया जा रहा है और करण अब कार्तिक और महावीर जैन के साथ मिलकर खलनायक को फाइनल करेंगे.
अहम होगा विलेन का रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक नागजिला के खलनायक प्रोस्थेटिक्स और विजुअल इफेक्ट का उपयोग करके अपने लुक को बदल देंगे. ये इच्छाधारी नाग और नागिन की कहानी है और खलनायक की भूमिका नायक जितनी ही जरूरी है. इसलिए, टीम इस बात को लेकर सतर्क है कि वे फिल्म के लिए किसे चुनते हैं.
नागजिला में कार्तिक आर्यन के साथ कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी इसकी अभी जानकारी नहीं है. फिल्म को लेकर रोजाना कई अपडेट आ रहे हैं जिसकी वजह से इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं