डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो-स्टॉपर बने कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (29) इन दिनों फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं.100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को बी-टाउन के ए-लिस्ट एक्टर की केटेगरी में डाल दिया है. हाल ही में कार्तिक मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो-स्टॉपर बने और उन्होंने करीना कपूर खान (37) के साथ रैम्प वॉक किया. सिंगापुर में हुए इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री बेहद जच रही है. इसी बीच कार्तिक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह करीना के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स को कार्तिक का यह फ्लर्टिंग अंदाज पसंद आया तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
उधर मीडिया को जवाब दे रही थीं सोनाक्षी सिन्हा, इधर एक प्याले से कॉफी पी गए सलमान-कैटरीना
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन करीना के लिए फिल्म 'तुम्हारी सुलु (2017)' के गाना बन जा तू मेरी रानी... पर लिपसिंक करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, करीना उनका यह अंदाज देख शरमा रही हैं.
कुछ यूजर्स ने कार्तिक-करीना की केमिस्ट्री को पसंद किया, जबकि कुछ लोगों को अभिनेता का यह अंदाज पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "वह पहले से ही पटौदी की रानी (बेगम) मल्लिका है, सैफ को पता चलेगा तो भाई मार पड़ेगी." एक अन्य यूजर्स ने करीना के बेटे तैमूर अली खान का नाम जोड़ते हुए कमेंट में लिखा, "शर्म नहीं आती तैमूर की मम्मी को रानी बनाते हुए."
VIDEO: कार्तिक आर्यन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
उधर मीडिया को जवाब दे रही थीं सोनाक्षी सिन्हा, इधर एक प्याले से कॉफी पी गए सलमान-कैटरीना
Viral Video: आकाश अंबानी ने फोटोग्राफर्स को दी वार्निंग- अच्छा फोटो छापना!
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन करीना के लिए फिल्म 'तुम्हारी सुलु (2017)' के गाना बन जा तू मेरी रानी... पर लिपसिंक करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, करीना उनका यह अंदाज देख शरमा रही हैं.
Viral Video: दादी के साथ इस एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके, दोनों की जुगलबंदी देख कहेंगे OMG!Ban jaa tu meri Rani #Kareenakapoorkhan@GuruOfficial pic.twitter.com/EA6cNmW2rL
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 28, 2018
कुछ यूजर्स ने कार्तिक-करीना की केमिस्ट्री को पसंद किया, जबकि कुछ लोगों को अभिनेता का यह अंदाज पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "वह पहले से ही पटौदी की रानी (बेगम) मल्लिका है, सैफ को पता चलेगा तो भाई मार पड़ेगी." एक अन्य यूजर्स ने करीना के बेटे तैमूर अली खान का नाम जोड़ते हुए कमेंट में लिखा, "शर्म नहीं आती तैमूर की मम्मी को रानी बनाते हुए."
Kaise???
— (@Armaalian_mg) March 28, 2018
Tumhari Rani to Kisi or ki MAHARANI hai !!! #KareenaKapoorKhan
wo kisi ki mummy h tu rani kaise bana sakta h..
— Sahil Rajora (@Raj_Dude757) March 28, 2018
Why is bebo getting romantic with Kartik ?
— PinkyHojai06 (@HojaiRon) March 28, 2018
कमेंट में एक यूजर लिखते हैं, "ऐसे कैसे बन जाए तुम्हारी रानी, उसके राजा घर पर बैठे हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "करीना पहले से ही रानी हैं किसी ओर की, उनको रानी मत बनाओ."Bhai already ban chuki hai saif ki Rani...
— jonyRao (@jonyRao7) March 28, 2018
VIDEO: कार्तिक आर्यन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं