
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्मों के लिए और अपने अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं. एक्टर के जैसा स्टाइल आजकल हर कोई अपनाना चाहता है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लॉकडाउन के बीच भी सुर्खियां बटोरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. उनका वीडियो हो या फोटो, एक्टर हमेशा अपने अंदाज के लिए चर्चा में आ जाते हैं. हाल ही में कार्तिक का एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह मुंबई की सड़क के बीच ही अपने कपड़े बदलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में नजर आया कि कार्तिक आर्यन को एक कार्यक्रम उमंग में जाना होता है, जिसके लिए वह बीच रास्ते में ही कपड़े बदलते हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि कार्तिक आर्यन किसी फोटोशूट में बिजी होते हैं, जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द उमंग शो में पहुंचना होता है. कार ड्राइव करते हुए कार्तिक फोटोशूट के बाद कार्यक्रम के लिए निकल पड़ते हैं. फिर अचानक उन्हें लगता है कि वो तो वेन्यू के एकदम नजदीक आ गए हैं, लेकिन जिस प्रोग्राम में वो जाने वाले हैं, उसके लिए उनके पास कपड़े नहीं है. ऐसे में एक्टर की नजर अपने साथ बैठे हेयरस्टाइलिस्ट की टी-शर्ट पर पड़ती है.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने हेयरस्टाइलिस्ट से उनकी टी-शर्ट मांगते हैं और वही पहनकर एक्टरशो में पहुंच जाते हैं. उसी मांगी हुई टी-शर्ट पर ब्लू जैकेट पहनकर कार्तिक आर्यन शो में परफॉर्मेंस भी देते हैं. वीडियो में कार्तिक आर्यन की इस सादगी से हर कोई उनका दीवाना हो रहा है. इसे एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है, जिसे अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे स्टाइलिश कपड़ों का राज."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं