बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने खूबसूरत अंदाज से हर बार फैन्स का दिल जीत लेती हैं. फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर यूं तो अब एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन इन दिनों करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Photo) ने एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस झील में मस्ती करती नजर आ रही हैं. बता दें, एक्ट्रेस इस समय उदयपुर में छुट्टियां बिता रही हैं. उनकी ये फोटो फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने करिश्मा कपूर की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, 'बहुत प्यारा.' अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा, 'इस तरह की शामें .'
बता दें कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बॉलीवुड कि दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी फिल्मों ने आज भी लोगों के दिलों में बखूबी जगह बनाई हुई है. कुछ दिन पहले करिश्मा कपूर बतौर जज 'डांस इंडिया डांस' में भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बात करें तो वह जल्द ही 'अंग्रेजी मीडियम' और 'गुड न्यूज' के जरिए धमाल मचाने वाली हैं. फिल्म गुड न्यूज में वह जहां अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी तो वहीं अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ नजर आएंगी.
देखें Video:
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं