
करिश्मा कपूर और करण जौहर ने करीना को कुछ ऐसे बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर ने लिखा, 'तुम्हारी जैसी बहन चाहता था मैं'
करिश्मा ने भी किया करीना को थ्रोबैक पिक्चर से Birthday wish
आज 37 साल की हो गई हैं करीना कपूर खान
करिश्मा द्वारा शेयर किए गए फोटो में करिश्मा और करीना वाइट टीशर्ट और जीन्स पहने नजर आ रही हैं. करिश्मा जहां इस फोटो में प्यारी सी मुस्कान दे रही हैं तो वहीं करीना इस फोटो में थोड़ी सीरियस और सिर पर चोटी बनाए नजर आ रही हैं. करीना कपूर खान आज पूरे 37 साल की हो गई हैं. करीना और करिश्मा वैसे तो किसी बॉलीवुड में साथ नहीं दिखाई दी हैं, लेकिन इस फोटो में क्यूट करीना के एक्सप्रेशन देखने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Birthday: शादीशुदा करीना कपूर खान का दिल अब इनका हो चुका है...
यह भी पढ़ें: क्या Birthday Girl करीना कपूर खान के बारे में यह सब जानते हैं आप?
सिर्फ करिश्मा ही नहीं, करीना के कई और दोस्तों ने उन्हें ऐसे ही सोशल मीडिया पर विश किया है. करीना के दोस्त करण जौहर ने तो करीना जैसी बहन पाने तक की इच्छा जाहिर कर दी. करण जौहर ने करीना के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उसे जन्मदिन की बधाई जैसी बहन मैं हमेशा से चाहता था. बहुत बहुत प्यार बेबो..'
यह भी पढ़ें: Exercise में बिजी हैं मॉम करीना कपूर तो तैमूर को मिला Best Friend का साथ, यह रहा सबूत
करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी अपनी दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी है.
करीना की दोस्त और सिंगर सोफिया चौधरी ने भी करीना को जन्मदिन की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: तौबा तौबा.. इतना महंगा है करीना कपूर का बेटा तैमूर कि डगमगा गया प्रोड्यूसर का बजट
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी करीना का एक थ्रोबैक पिक्चर पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: नेपोटिज्म के विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, 'यहां आलिया है तो कंगना भी है...'
सैफ अली खान से शादी करने के बाद करीना कपूर खान पिछले साल ही एक बेटे की मां बनी हैं. फिल्म 'रेफ्यूजी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली करीना अपनी फिल्मों, अपने अफेयर, अपनी शादी और अपने प्रेग्नेंसी से लेकर करीना लगभग हर चीज के लिए सुर्खियां बटोरती रही हैं. तैमूर की मां बनने के बाद करीना एक बार फिर फिल्मी दुनिया में एंट्री मारने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी नई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आने वाली हैं.
VIDEO: सरोगेसी पर बोलीं करीना- 'हर किसी को फ़ैमिली बनाने का हक़'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं