बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) फिल्मों से दूर रहने के लंबे समय बाद अब वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखेंगी. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) जल्द ही ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की नई वेब-सीरीज 'मेंटलहुड' (Mentalhood) में अपना रोल अदा करती दिखाई देंगी. ऑल्ट बालाजी की तरफ से पेश की जा रही वेब सीरीज 'मेंटलहुड' (Mentalhood) मदरहुड के रोमांचक सफर पर आधारित है. इस वेब सीरीज का निर्देशन करिश्मा कोहली (Karishma Kohli) करेंगी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) मीरा शर्मा की भूमिका अदा करेंगी. इस वेब सीरीज में बताया जाएगा 'बच्चों को पालन-पोषण एक कला है. कुछ लोग इसे विज्ञान की नजर से देखते हैं, साथ ही कुछ उनमें से ऐसी होती हैं जो शेरनी की तरह अपने बच्चों की रक्षा करना जानती है.'
अजय देवगन ने तब्बू के साथ शेयर की फोटो, कुछ इस अंदाज में किया मजाक...Photo हुई वायरल
Meet our Mental Mom #KarismaKapoor as Meira Sharma.
— ALTBalaji (@altbalaji) May 22, 2019
A small town mom trying to navigate through this jungle of Mumbai momzillas. She is you, she is me & she is every mom out there. A tired, stressed out, worrying, caring; mental mom!#Mentalhood #ALTBalajiOriginal @ektaravikapoor pic.twitter.com/AjDS04zJJO
ऑल्ट बालाजी की तरफ से आने वाली वेब सीरीज 'मेंटलहुड' (Mentalhood) में उन मां का सफर दिखाया जाएगा, जो अपने बच्चों की परवरिश के लिए अनुचित अपेक्षाओं के जरिए अपने तरीके से पैंतरेबाजी करती हैं. 'मेंटलहुड' वेब सीरीज में दिखाई गई मां के लिए मल्टी-टास्किंग आदत बन गई है, वहीं, लगातार चिंता और गिल्ट फीलिंग उनके स्वभाव का हिस्सा बन जाती है. इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) मीरा बनकर मां का रोल अदा करेंगी. शो में 'मीरा' एक छोटे शहर की मां हैं, जो मुंबई की होनहार माताओं के बीच से खुद को पार लगाने की कोशिश करती हैं.
शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान की Photo हुई वायरल, अनन्या पांडेय ने की थी पोस्ट
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने अपने किरदार के बारे में बताया कि 'मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना चाहती थी. लेकिन इस वेब सीरीज की स्क्रिप्ट सुनने के बाद मुझे इसमें दिलचस्पी पैदा हुआ. यह स्क्रिप्ट आज की मां के बारे में है, जिसकी कहानी काफी स्ट्रांग है. इस वेबसीरीज को देखकर सभी उम्र की महिलाएं और खासकर माताएं अपने आपको मेरे किरदार से जुड़ा हुआ महसूस करेंगी. यह स्टोरी ऐसी है, जिससे मैं अभी गुजर रही हूं. 'मेंटलहुड' (Mentalhood) वेब सीरीज देखकर युवा और उम्रदराज दोनों तरह के पेरेंट खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. मेरा किरदार आज की मां पर आधारित है और एक इंसान के रूप में, वह सही काम करने में विश्वास रखती है. हालांकि इस समय मैं अपने सभी प्यारे सह-कलाकारों के साथ शूटिंग का पूरा आनंद ले रही हूं.” आपको बता दें कि "मेंटलहुड" इस साल के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं