बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं और सुर्खियां बटोरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सन किस्ड सेल्फी पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है. इस सेल्फी में करीना कपूर बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. फोटो में करीना कपूर का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. एक्ट्रेस की इस फोटो को लेकर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें किसी भी तरह के मेकअप की जरूरत नहीं है. बिना मेकअप के भी उनका लुक काबिल-ए-तारीफ हो सकता है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "क्योंकि आईशेडो बहुत मेनस्ट्रीम है.". एक्ट्रेस की इस फोटो को लेकर उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया, "हमेशा की तरह खूबसूरत." वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, "जब आप इतनी सुंदर लग सकती हो तो आपको मेकअप की कोई आवश्यकता नहीं है." इसके अलावा कई यूजर ने करीना की फोटो देखकर उन्हें नैचुरल ब्यूटी भी बताया.
बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) अकसर अपनी फोटो और वीडियो साझा करती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने तैमूर अली खान के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने नन्हे बेटे के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं. इस फोटो में करीना और तैमूर, दोनों की ही क्यूटनेस लाजवाब थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना कपूर आमिर खान के साथ अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इसके अलावा करीना कपूर हाल ही में अंग्रेजी मीडियम में भी दिखाई दी थीं, जिसमें एक्ट्रेस ने पुलिस का किरदार अदा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं