विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2020

करीना कपूर ने तैमूर का क्रिकेट खेलते हुए Photo किया शेयर, बोलीं- आईपीएल में कोई जगह है...

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में क्रिकेट खेलते हुए बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का फोटो शेयर किया हैं.

करीना कपूर ने तैमूर का क्रिकेट खेलते हुए Photo किया शेयर, बोलीं- आईपीएल में कोई जगह है...
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के क्रिकेट खेलते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साहबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) स्टारकिड की चर्चा में सबसे आगे रहते हैं. तैमूर अली खान अकसर मीडिया से रूबरू होते हैं, उनके क्यूट फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं. वहीं, मॉम करीना कपूर (Kareena Kapoor Instagram) भी अपने बेटे से जुड़ी हुई पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं. हाल ही में करीना कपूर ने तैमूर अली खान का अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में तैमूर अली खान क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. 


तस्वीर में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के नक्शे-कदम पर चलते नजर आ रहे हैं. बता दें, मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर थे. वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आईपीएल में कोई जगह है? मैं भी खेल सकता हूं.' तैमूर की इस क्यूट तस्वीर पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. आमिर के साथ उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने मशहूर एक्टर इरफान खान के साथ अहम भूमिका अदा की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com