करीना कपूर (Kareena Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का है. करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें शेयर की, लेकिन एक समय ऐसा भी आया कि शो में बातचीत के दौरान करीना कपूर ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा को नसीहत दे दी कि हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ों को मत भूलो.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का यह थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर (Karan Johar) पूछते हैं कि वरुण धवन किसी डेट कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि मुझे नहीं पता. इस पर करीना कपूर को हैरानी होती है और वो प्रियंका चोपड़ा से पूछ लेती हैं कि सच में आपको नहीं पता कि वरुण किसी डेट कर रहे हैं. प्रियंका फिर ना में जवाब देती हैं. इस पर करीना कपूर कहती हैं कि अपनी जड़ों को मत भूलो.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की इस बात पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) खूब जोर से हंसने लगते हैं. वीडियो में करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेस से खूब टेढ़े सवाल पूछते दिख रहे हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि करण जौहर ने करीना कपूर से पूछा कि आपको याद है कि सैफ ने आपको कहां प्रपोज किया था. इस पर करीना कहती है हैं ग्रीस में. करीना की यह बात सुन प्रियंका चोपड़ा भी कह उठती हैं कि उन्हें भी निक जोनास ने ग्रीस में प्रपोज किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं