बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज मुंबई के अलीबाग में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे वहीं दूसरी तरफ टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने आज अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ (Nidhi Seth) से शादी कर ली है. करणवीर मेहरा की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करणवीर की शादी में उनके सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. आपको बता दें कि करणवीर की यह दूसरी शादी है . उनकी पहली शादी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से की थी लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था.
आपको बता दें कि करणवीर मेहरा और निधि सेठ एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे. करणवीर मेहरा और निधि सेठ का प्यार आज शादी में बदल चुका है. बता दें, करणवीर की शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से की गई है, जहां सिर्फ उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था.
शादी के बाद दोनों की रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक है. करणवीर ने ऑफ व्हाइट शूट में नजर आ रहे हैं वहीं निधी साड़ी में नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं