विज्ञापन

Bigg Boss 18 जीतने के एक महीने बाद भी करण वीर मेहरा को नहीं मिली प्राइज मनी, चैनल को लेकर कही ये बात

YouTube पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट चैनल भारती टीवी पर बातचीत के दौरान करण वीर ने खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक जीत की राशि नहीं मिली है.

Bigg Boss 18 जीतने के एक महीने बाद भी करण वीर मेहरा को नहीं मिली प्राइज मनी, चैनल को लेकर कही ये बात
करणवीर मेहरा ने बिग बॉस को लेकर किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18  का खिताब अपने नाम किया था लेकिन शो को लेकर उन्होंने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. करण वीर मेहरा को पिछले महीने बिग बॉस 18 का विजेता घोषित किया गया था. चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्हें इनाम राशि के तौर पर ₹50 लाख भी जीते थे. YouTube पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट चैनल भारती टीवी पर बातचीत के दौरान करण वीर ने खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक जीत की राशि नहीं मिली है.

करण वीर ने क्या कहा

चैनल के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए करण वीर ने कहा, "खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स के साथ मेरा पहला शो था. अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. कलर्स दरअसल एक ऐसा चैनल है जो आपको नाम देता है. बिग बॉस 18 के लिए 50 लाख रुपए की जीत की रकम है और यह अभी आनी बाकी है. खतरों के खिलाड़ी 14 का पैसा आ गया है और जो कार मैंने जीती है. वह कुछ ही दिनों में आने वाली है. मुझे पहले मौका नहीं मिला इसलिए मैंने इसे अभी बुक करवा लिया है."

फैंस दे रहे प्यार

उन्होंने आगे कहा, "यह सब भगवान की प्लानिंग थी. मेरी जीत में सभी ने किसी न किसी तरह से योगदान दिया है. मैं अंदर मस्ती कर रहा था, जीत-हार पर मेरा ध्यान नहीं था. यह एक पर्सनैलिटी दिखाने वाला शो है और मेरी पर्सनेलिटी ने लोगों का ध्यान खींचा. अगर मैं दूसरे नंबर पर भी आता तो मैं अलग व्यक्ति नहीं होता. बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिल रहा है वह बहुत ज्यादा है. मैं फैंस के साथ बहुत समय बिता रही हूं खासकर आंटियों के साथ जो मुझे बहुत आशीर्वाद दे रही हैं.”

इनाम राशि से करेंगे ये काम

करण ने विवियन डीसेना और रजत दलाल को हराकर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीती. शो के दौरान करण ने कहा था कि वह बिग बॉस 18 की पुरस्कार राशि से अपने स्टाफ के बच्चों को पढ़ाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: