अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 77वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन को चारों तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने भी बिग बी को ढेर सारी बधाइयां दी हैं. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अमिताभ बच्चन की फोटो साझा करते हुए उनके लिए एक बड़ी-सी पोस्ट भी लिखी है. इस पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन को देखते हैं तो उनके पैर जरूर छूते हैं, भले ही उनकी पैंट बहुत टाइट क्यों न हो. करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन को अमित अंकल कहकर बुलाते हैं.
'सुपर 30' के आनंद से War के कबीर यूं बने Hrithik Roshan, वायरल हुआ उनका जबरदस्त Video
करण जौहर (Karan Johar) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे अमिताभ बच्चन के आस-पास रहकर ही बढ़ने का मौका मिला. मुझे बताया गया था कि सम्मान के तौर मुझे उनके पैर छूने हैं. लेकिन यह चीज धीरे-धीरे मेरे लिए स्वाभाविक हो गई. जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो मैं खुद को रोक नहीं पाता, भले ही मुझे मालूम हो कि मेरी पैंट बहुत टाइट है और इसका नतीजा काफी बुरा भी हो सकता है. मैं उन्हें अमित अंकल कहता हूं और वह हमेशा से ही मेरे लिए एक पिता की तरह हैं. अमिताभ बच्चन मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं. उनके जैसा कोई व्यक्ति और कोई लेजेंड दोबारा नहीं हो सकता और होना भी नहीं चाहिए. उन्होंने मेगा मूवी स्टार की जगह कमाई है. अमित अंकल को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.'
'कुली' के हादसे के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुआ कुछ ऐसा, बदल गई बिग बी की जिंदगी
11 अक्टूबर, 1942 को प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने जीवन में एक एक्टर नहीं बल्कि इंजीनियर बनना चाहते थे. इसके साथ ही उन्हें एयफोर्स में भी जाने का काफी शौक था. आज बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन को एक्टिंग करियर की शुरुआत में 12 असफल फिल्मों से भी गुजरना पड़ा था. खास बात तो यह है कि 77 की उम्र में भी बिल्कुल फिट दिखने वाले अमिताभ बच्चन का हेपेटाइटिस-बी की वजह से करीब 75% लिवर खराब हो गया था. इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं