विज्ञापन

8 साल बाद करण जौहर को हुआ इस फिल्म को बनाने का अफसोस, 800 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस थी हीरोइन

करण जौहर ने कहा कि सालों पहले उन्हें ओके जानू बनाते वक्त लगा था कि फिल्म फ्लॉप हो सकती है लेकिन उन्होंने अपने मन की बात नहीं सुनी.

8 साल बाद करण जौहर को हुआ इस फिल्म को बनाने का अफसोस, 800 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस थी हीरोइन
करण जौहर को ये फिल्म बनाते वक्त इसके फ्लॉप होने का अंदाजा हो गया था
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर अपनी फिल्मों की खासियत की वजह से जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में बनाई है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा कि उन्हें फिल्म ओके जानू बनाने का अफसोस है. आपको बता दें ओके जानू में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. सालों बाद करण जौहर ने इस फिल्म पर बातचीत करते हुए कहा कि इस फिल्म को बनाने के दौरान उन्होंने अपनी इनर वॉइस को नजरअंदाज किया था और फिल्म पिट गई.

ओके जानू बनाते वक्त अंतर मन की आवाज को किया था नजरअंदाज

एक पॉडकास्ट में करण जौहर ने कहा कि एक फिल्म मेकर के रूप में जब हम अपने अंतर मन की आवाज को नहीं पहचान पाते और उसे इग्नोर करते हैं तो हमारे हाथ से अच्छा मौका निकल जाता है. उन्होंने कहा कि आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर बनाई फिल्म ओके जानू को लेकर उन्होंने अपने मन की बात को इग्नोर किया था. करण ने कहा कि इस फिल्म से पहले आशिकी 2 हिट हुई थी. लोग उस वक्त आदित्य और श्रद्धा को साथ देखना चाह रहे थे. ऐसे में एक प्रोजेक्ट के रूप में ये फिल्म जब मेरे पास आई. एक शानदार रीमेक के रूप में. करण ने कहा कि शाद अली एक शानदार डायरेक्टर हैं और दोनों एक्टर भी बेहतरीन हैं. लेकिन फिर भी उस वक्त मेरे दिल में सवाल उठा कि क्या इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहिए. उस वक्त मुझे लग रहा था कि फिल्म फ्लॉप होने का रिस्क है. यहां तक कि करण जौहर ने अपने दिल की आवाज पर आदित्य चोपड़ा से भी बात की थी.


आज भी अपने मन की बात नहीं सुनता हूं

आपको बता दें कि ओके जानू मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्म ओके कनमानी का रीमेक थी. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फिल्म की परफॉर्मेंस को लेकर करण ने कहा कि इस असफलता में किसी का दोष नहीं है. सबने अपना काम अच्छे से किया, लेकिन मैं अंदर से इस बात को जान रहा था कि ये सही कदम नहीं है. लेकिन उस वक्त मैंने कोई फैसला नहीं किया. यहां तक कि आज भी मैं अपने अंतर्मन की आवाज नहीं सुनता हूं और जब मैं नहीं सुनता तो मैं गलत साबित हो जाता हूं. ये एक ऐसी गलती है जिसे आज भी मैं लगातार करता जा रहा हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com