
करण जौहर-फराह खान का मजेदार वीडियो वायरल
करण जौहर का नाम बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में शामिल है. करण जौहर ने कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी ग़म जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. करण जौहर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है. वे अपने काम के अलावा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. और इससे भी ज्यादा वे अपने रंगीन और यूनिक कपड़ों के लिए मशहूर हैं. करण जौहर और फराह खान के बीच नोंकझोंक अक्सर देखने को मिलती है. दोनों एक-दूसरे का मजाक भी खूब बनाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें फराह और करण एक दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ पहुंचीं जैसलमेर, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में होंगी शामिल
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए बाराती पहुंचने लगे जैसलमेर, वीडियो में देखें बॉलीवुड से कौन-कौन पहुंचा
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए बाराती पहुंचने लगे जैसलमेर, वीडियो में देखें बॉलीवुड से कौन-कौन पहुंचा
करण जौहर अपने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने फराह खान और अपना एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फराह खान किसी ऑडिटोरियम में खड़ी हैं, तभी वहां करण पहुंचते हैं और फराह के साथ मस्ती-मजाक करने लग जाते हैं. दरअसल, फराह मैजंटा कलर के ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जो वहां मौजूद कुर्सियों के रंग से काफी हद तक मेल खा रही है. इसी बात को लेकर करण उनकी खिंचाई करने लगते हैं. करण की बात सुनकर फराह भी उन्हें तुरंत जवाब देती हैं.
वीडियो में करण ने एक कलरफुल जैकेट पहनी हुई है. फराह उनके जैकेट का सहारा लेते हुए कहती हैं, "और तुम्हारा क्या? इतने सारे सोफे से बनी जैकेट पहनी है तुमने". करण के साथ फराह ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वे इसे शेयर करते हुए लिखती हैं, “जब कारू फारू से मिला. वो रील जिसे आप कभी नहीं जानते थे कि आपकी जरूरत है". फराह खान और करण जौहर के इस पोस्ट पर सितारों के भी मजेदार कमेंट्स आए हैं.