
करण देओल की बारात का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:
करण देओल की शादी का दिल आ गया है. दरअसल, 18 जून यानी आज वह मंगेत्तर द्रिशा आचार्य के साथ शादी बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके चलते बारातियों की पहली झलक सामने आ चुकी है. इसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र, एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल की वीडियो देखने को मिली है. वहीं करण देओल की भी वीडियो सामने आ गई है, जिसमें वह घोड़ी पर चढकर अपनी दुल्हनिया द्रिशा को लेने निकल गए हैं. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पहला वीडियो दूल्हे राजा करण देओल का है, जो क्रीम कलर की शेरवानी में घोड़ी पर सवार हो रखे हैं. इस वीडियो में उनके चेहरे की खुशी देखने को मिल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं