
'फिरंगी' को राजीव ढींगरा ने डायरेक्ट किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
3 दिन में 'फिरंगी' ने कमाए 6.30 करोड़ रु.
25 करोड़ है फिल्म का बजट
नहीं मिला रिलीज डेट बदलने का फायदा
Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ की खराब शुरुआत
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के खाते में पहले दिन 1.8 करोड़ जबकि दूसरे दिन 2 करोड़ रु. आए. भले ही फिल्म की दिन-ब-दिन कमाई बढ़ रही हो, लेकिन यह कपिल शर्मा की फैन-फॉलोइंग को मद्दे नजर रखते हुए काफी नहीं है. कपिल शर्मा ने ‘फिरंगी’ के साथ बतौर प्रोड्यूसर करियर की शुरुआत की है. फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रु. बताया जाता है.
Movie Review: हंसाने वाले कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' से किया निराश
कपिल ने साल 2015 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और 'किस किसको प्यार करूं' उनकी पहली फिल्म थी. 'किस किसको प्यार करूं' को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा की जोड़ी इशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ जमी है. कपिल शर्मा ने दो साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी की है. लेकिन फिल्म की कहानी काफी कमजोर और खींची हुई है.
'पद्मावती' विवाद : दीपिका के समर्थन में कपिल शर्मा, कहा - उन्हें धमकी देना ठीक नहीं
इसके अलावा, कपिल शर्मा को सब एक हंसने-हंसाने वाले कलाकार के तौर पर जानते हैं. लेकिन 'फिरंगी' में वह कपिल शर्मा मिसिंग है जिसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में 6.30 करोड़ कमाए है. इसकी कमाई बढ़ने की उम्मीद भी कम मानी जा रही है. ऐसे में ‘फिरंगी’ कपिल शर्मा के लिए फायदे का सौदा बनेगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.
VIDEO: कपिल शर्मा से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं