विज्ञापन

Kantara Chapter 1: 650 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ने रिलीज किया दिवाली ट्रेलर, देखकर कहेंगे-अब कमाएगी 1000 करोड़

Kantara Chapter 1 Diwali Trailer: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. देशभर के दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार और तारीफ मिल रही है.

Kantara Chapter 1: 650 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ने रिलीज किया दिवाली ट्रेलर, देखकर कहेंगे-अब कमाएगी 1000 करोड़
होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 का दिवाली ट्रेलर हुआ रिलीज!
नई दिल्ली:

Kantara Chapter 1 Diwali Trailer: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. देशभर के दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार और तारीफ मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर यह शानदार कमाई कर रही है और अपनी जीत साबित कर रही है. अब, इस बड़ी सफलता का जश्न मनाने के लिए, दिवाली के मौके पर फिल्म का दिवाली ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो हमें कांतारा की दुनिया की खास झलक दिखाता है. कांतारा: चैप्टर 1 का दिवाली ट्रेलर हमें इसकी दिव्य और रोमांचक दुनिया में ले जाता है. फिल्म के रोमांचक और दिल छू लेने वाले पल दिखाते हुए, यह दिवाली ट्रेलर असल में फिल्म की शानदार सफलता का एक सही जश्न है.

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है.

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी. फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है. यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com