विज्ञापन

Kannappa Teaser: सामने आया कन्नप्पा का नया टीजर, अक्षय और प्रभास ने अपने लुक से किया फैंस को हैरान

विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड डिवोशनल एक्शन ड्रामा, कन्नप्पा का नया टीजर शनिवार को रिलीज किया गया. टीजर बेहद शानदार नजर आ रहा है, जिसमें मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल, काजल अग्रवाल सहित अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं.

Kannappa Teaser: सामने आया कन्नप्पा का नया टीजर, अक्षय और प्रभास ने अपने लुक से किया फैंस को हैरान
रिलीज हुआ कन्नप्पा का टीजर
नई दिल्ली:

विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड डिवोशनल एक्शन ड्रामा, कन्नप्पा का नया टीजर शनिवार को रिलीज किया गया. टीजर बेहद शानदार नजर आ रहा है, जिसमें मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल, काजल अग्रवाल सहित अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं. एक मिनट से ज़्यादा लंबे टीजर में अभिनेता विष्णु मांचू को थिनाडू के रूप में दिखाया गया है, जो एक निडर योद्धा है और जो अपने दुश्मनों से सीधे भिड़ता है. हालांकि, जब उसके कई सैनिक युद्ध में मारे जाते हैं, तो वह आस्था पर सवाल उठाने लगता है. बाद में वह भगवान शिव के एक समर्पित भक्त में बदल जाता है और फिल्म की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि यह परिवर्तन कैसे होता है.

ये बनें शिव-पार्वती

टीजर में अक्षय कुमार को भगवान शिव और काजल अग्रवाल को देवी पार्वती के रूप में दिखाया गया है. मोहनलाल किराता के रूप में ध्यान आकर्षित करते हैं, जबकि टीजर के अंतिम कुछ सेकंड में प्रभास की रुद्र के रूप में शानदार एंट्री ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. ये तो तय है कि ये फिल्म एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने वाली है.

अपने शानदार बैकग्राउंड स्कोर, हाई-ऑक्टेन एक्शन कोरियोग्राफी और दमदार डायलॉग्स के साथ, कन्नप्पा एक बेहतरीन फ़िल्म नजर आ रही है. स्टार प्लस पर महाकाव्य टीवी शो महाभारत के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने फिल्म के लिए अपना विजन साझा किया. उन्होंने कहा, "कन्नप्पा सिर्फ़ एक कहानी नहीं है; यह आस्था, भक्ति और परिवर्तन की शक्ति को श्रद्धांजलि है."

विष्णु मांचू ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. यह एक ऐतिहासिक कहानी को जीवंत करती है, जिसे अक्सर पौराणिक कथाओं के रूप में संदर्भित किया जाता है. भगवान शिव के आशीर्वाद से, लुभावने स्थानों से लेकर बेहतरीन स्टार कास्ट तक सब कुछ सही जगह पर आ गया है. कान में हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, वह तो बस शुरुआत थी, और मैं भारत के दर्शकों के लिए इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हूं". बता दें कि एम. मोहन बाबू द्वारा निर्मित कन्नप्पा 25 अप्रैल को दुनियाभर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: