'बेबी डॉल' फेम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को हाल ही में लगातार दो कोरोनावायरस (Coronavirus) टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इसके बाद बॉलीवुड सिंगर को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. इस अवधि के समाप्त होने के बाद कनिका कपूर से लखनऊ पुलिस पूछताछ करेगी. कोरोनावायरस के निर्देशों के बावजूद लापरवाही बरतने के आरोप में कनिका कपूर के खिलाफ तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. इन एफआईआर में से एक लखनऊ चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार अग्रवाल की शिकायत के आधार पर सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. इसी सिलसिले में कनिका कपूर (Kanika Kapoor) से पुलिस पूछताछ करेगी.
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को लेकर लखनऊ पुलिस ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ दो और एफआईआर हजरतगंज पुलिस स्टेशन और गोमती नगर पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड की गई है. कनिका कपूर देश की पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें यह घातक संक्रमण हुआ था. गौरतलब है कि कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई पहुंची थीं. उसके बाद वह 11 मार्च को लखनऊ आई थीं और उन्होंने लखनऊ एवं कानपुर समेत अन्य जगहों पर न सिर्फ पार्टियों में हिस्सा लिया था, बल्कि कई नेताओं और अन्य हस्तियों से भी मुलाकात की थी.
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) इसके बाद 20 मार्च को कोरोनावायरस संबंधी उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरों की विशेष टीम उनकी देखभाल कर रही थी. कनिका ने गत 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी. इनमें कुल मिलाकर 250 से 300 लोगों ने शिरकत की थी. इस बीच, सूत्रों ने बताया था कि इन पार्टियों में अनेक नेता और अधिकारी भी शामिल हुए थे, जिनमें उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री भी थे लेकिन बाद में जांच के बाद वे संक्रमित नहीं पाए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं