कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अकसर काफी गंभीर अंदाज में ही देखा गया है, और जब भी वे कुछ कहती हैं तो वह भी विषय आधारित है. लेकिन कंगना रनौत इन दिनों सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen Of Jhansi)' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. 'मणिकर्णिका' में कंगना रनौत की एक्टिंग को पसंद किया गया और फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है. इस तरह 'मणिकर्णिका' के सक्सेस को इंजॉय करना तो बनता ही है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कुछ डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं जो उनकी 'मणिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी के हैं, और बॉलीवुड की क्वीन एकदम झकास अंदाज में डांस कर ही हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut Dance Video) को इस अंदाज में बहुत कम ही देखा जाता है.
सलमान खान से अक्षय, रोहित, करण ने झपटी Eid 2020, Sooryavanshi पर फैन्स ने यूं निकाला गुस्सा
Let the madness take over !! #Hungamahogya #ManikarnikaSuccess #Brothersister pic.twitter.com/iEswbTTVdC
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 3, 2019
Total Dhamaal Box Office Collection: अजय देवगन की 'टोटल धमाल' का शानदार सोमवार, कमाए इतने करोड़
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस डांस वीडियो को उनकी बहन रंगोल चंदेल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. कंगना रनौत इस वीडियो में अपनी सुपरहिट फिल्म 'क्वीन (Queen)' के सॉन्ग 'मैंने होंठों से लगाई तो हंगामा हो गया' पर डांस कर ही हैं. कंगना रनौत को इस तरह डांस करते हुए कम ही देखा गया है, और अकसर पार्टियों से कंगना रनौत दूर ही रहती हैं. लेकिन ये पार्टी उनकी खुद की फिल्म की सक्सेस पार्टी थी, ऐसे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का खुश होना तो बनता ही था.
#KanganaRanaut & @anky1912 set the dancefloor on fire with some #Dankila at the #ManikarnikaSuccessParty #AnkitaLokhande pic.twitter.com/qeGWsWd6VF
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) March 4, 2019
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का First Look रिलीज, रोहित शेट्टी संग मिलकर छीनी सलमान खान से 2020 की Eid
'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen Of Jhansi)'की सक्सेस फार्टी में फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सह-कलाकार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 'मणिकर्णिका' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उन्होंने फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाया है. अंकिता लोखंडे के काम को भी खूब पसंद किया गया है.
खेसारी लाल यादव डूबे होली की मस्ती में, बोले- रंग डालला पे कांहे भागेलू- देखें वायरल Video
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' मई में रिलीज हो रही है. कंगना रनौत की आने वाली फिल्म में अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' भी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं