ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Election 2021) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यहां अब तक सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों के अनुसार, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. अभी तक मिले रुझानों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 202 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं, जबकि भाजपा (BJP) 77 सीटों पर आगे है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर रिएक्शन दिया है.
BJP has shown remarkable growth in #Bengal in 2016 they won 3 seats, growth is 2800 percent,need of the hour is NRC and CAA, in Bengal minority is majority now, nevertheless with the kind of ferocious passion and dedication Modi ji and Amit ji do their work is beyond admirable.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 2, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा है: "बीजेपी (BJP) ने बंगाल में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई है. साल 2016 में उन्होंने 3 सीटें जीती थी. अब उनकी ग्रोथ 2800 प्रतिशत की हो गई है. बंगाल में सीएए और एनआरसी की जरूरत है. फिर भी जिस तरह के जुनून और समर्पण के साथ मोदी जी और अमित जी अपना काम करते हैं, वह सराहनीय है." कंगना रनौत ने इस तरह बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर यह ट्वीट किया है.
Ha ha ha what is amusing now hyenas having a field day,even though BJP performed well every where but still after very long they got an opportunity to corner him, enjoy your day.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 2, 2021
But remember he will rise again like he always does ... #BengalElection2021 #Bengal pic.twitter.com/QuQt27qF7D
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की बढ़त पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी नेताओं ने 40 रैलियां कर लीं, इसका अर्थ यह कतई नहीं था कि TMC हार जाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान ममता की रैलियों में भी बहुत ज्यादा भीड़ आती थी, फिर भी वह 18 सीटें हार गई थीं, सो, भीड़ का मतलब वोट नहीं होता. मैं मानता हूं कि बीजेपी बेहद शक्तिशाली है, लेकिन उसका अर्थ यह नहीं था कि बीजेपी जीत जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं