जब से रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी ने अपनी आगामी फिल्म, 'तेजस (Tejas)' की घोषणा की है, जिसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वायु सेना के पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाई है, फिल्म हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. सशस्त्र बलों में हमारे बहादुर जवानों का सम्मान करते हुए, टीम 'तेजस' ने घोषणा कर दी है कि फिल्म अगले साल दशहरा के अवसर पर 5 अक्टूबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यह कहानी सभी को प्रेरित करने और हमारे बहादुर सैनिकों के प्रति गर्व महसूस करवाने के लिए है, क्योंकि वे हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए कई चुनौतियों का सामना करते हैं. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित, कंगना रनौत अभिनीत 'तेजस', फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आरएसवीपी की भारतीय सशस्त्र बलों पर दूसरी फिल्म है, जो सेना की सराहना करती है और बड़े पैमाने पर देश को प्रेरित करती है. फिल्म 5 अक्टूबर 2022 में नाटकीय रूप से अगले दशहरे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
Bringing to you the inspiring story of a woman who chose to rule the skies. An ode to the Indian Air Force, #Tejas releasing in a cinema near you on Dussehra, 5th October 2022 ✈️#ArmedForcesFlagDay 🇮🇳@sarveshmewara1 #KanganaRanaut @RonnieScrewvala @nonabains pic.twitter.com/0u1k9jndLO
— RSVP (@RSVPMovies) December 7, 2021
बात करें फिल्म की एक्ट्रेस कंगना रनौत की तो उन्हें आखिरी बार जयललिता की बायोग्राफी फिल्म ‘थलाइवी' में देखा गया था. थलाइवी में लोगों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई थी. ऐसे में लोगों को इस फिल्म से भी बहुत उम्मीदें हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कंगना एक बार फिर लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं या नहीं.
ये भी देखें: 700 साल पुराने किले में हो रही है कैटरीना-विक्की कौशल की शादी, जानें किले का इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं