विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

कंगना रनौत का रवीना टंडन विवाद पर आया रिएक्शन, लिखा- अगर दूसरे ग्रुप में 5-6 लोग...

एक्ट्रेस रवीना टंडन के मामले में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंगना रनौत का रवीना टंडन विवाद पर आया रिएक्शन, लिखा- अगर दूसरे ग्रुप में 5-6 लोग...
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर रवीना टंडन का सपोर्ट किया है
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रवीना टंडन बीते दो दिन से सुर्खियों में हैं, जिसका कारण कथित सड़क पर एक महिला संग नशे की हालत में मारपीट का मामला सामने आया. हालांकि पुलिस द्वारा और सामने आए सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आई कि  एक्ट्रेस की कार ने किसी को छुआ तक नहीं. जबकि उन पर भीड़ ने हमला किया. वहीं अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है और इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी पर लिखा, रवीना टंडन के साथ जो भी हुआ वह चिंताजनक है. अगर विरोधी ग्रुप में 5-6 और लोग होते तो वह लिंचिंग का शिकार हो जाती. हम इस तरह के रोडरेज जैसी घटनाओं की निंदा करती हूं. हम लोगों को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें इस तरह के हिंसक और जहरीले व्यवहार से उन्हें बचकर नहीं भागना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रवीना टंडन पर कुछ महिलाएं हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में कृप्या मुझे मत मारे कहते हुए सुना जा सकता है. जबकि वह खुद का बचाव करती हुई नजर आई थीं. वहीं मामले की वजह ये बताई कि एक्ट्रेस की कार ने कुछ महिलाओं को टक्कर मारी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com