बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत के परिवार पर मुसीबतों का पड़ा टूट पड़ा है. दरअसल, कंगना रनौत के दादा जी का निधन हो गया, इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट से दादा जी श्री ब्रह्म चंद रनौत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जब मैं घर पहुंची तो उनका निधन हो चुका था. इसके साथ ही कंगना रनौत ने बताया उनके दादा जी की उम्र करीब 90 वर्ष थी.
This evening I drove to my parents house as my grandfather Shri Braham Chand Ranaut wasn't keeping well for past few months, just when I reached home he had already passed away.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 14, 2020
He was 90 years old still had an impeccable sense of humour and we all called him Daddy. OM Shanti pic.twitter.com/rbD14T6CCD
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस ट्वीट का सोशल मीडिया यूजर भी खूब रिप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके दादा जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कंगना रनौत ने अपने दादा जी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "इस शाम को मैं अपने माता-पिता के घर गई, क्योंकि मेरे दादाजी श्री ब्रह्म चंद रनौत की तबीयत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी. लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंची, उससे पहले ही उनका निधन हो गया था. वह 90 वर्ष के थे, लेकिन उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा था, हम सभी उन्हें डैडी कहते थे. ओम शांति..."
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए खूब जानी जाती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर ट्वीट कर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं. हाल ही में कंगना रनौत किसानों पर किये गए ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में आ गई थीं. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म पंगा में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल ने मुख्य भूमिका अदा की थी. इससे इतर जल्द ही कंगना रनौत की तेजस फिल्म भी रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं