विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2018

कंगना रनौत ने एयरपोर्ट लुक पर खर्च कर दिए लाखों रुपए, इतने में आ जाती शानदार कार

बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपने ड्रेसिंग और लुक्स की वजह से किसी से भी पीछे नहीं हैं.

कंगना रनौत ने एयरपोर्ट लुक पर खर्च कर दिए लाखों रुपए, इतने में आ जाती शानदार कार
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एयरपोर्ट पर कुछ इस लुक में दिखीं
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपने ड्रेसिंग और लुक्स की वजह से किसी से भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां कंगना रनौत का लुक देखने लायक था. उन्होंने कैजुअल ड्रेस में भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया. कंगना रनौत के लिए यह भी कहा जाता है कि किसी भी ड्रेस को; वह चाहे साड़ी, शूट-सलवार या जींस-टॉप हो, न सिर्फ आसानी से कैरी कर लेती हैं बल्कि दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगती हैं. फिलहाल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक देखने के बाद आप एक बार फिर उनके दीवाने हो जाएंगे. उन्होंने कैजुअल ट्रैक शूट गेटअप किया हुआ है, लेकिन इसकी कीमत जानने के बाद आप न सिर्फ हैरान हो जाएंगे बल्कि आप सोचने तक को भी मजबूर हो जाएंगे.

सपना चौधरी ने शादी के घर में किया देसी डांस, Video में कुछ ऐसा दिखा जबरदस्त नजारा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर ओकेजन और इवेंट के लिए स्पेशल दिखने के लिए अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. एयरपोर्ट पर कंगना रनौत ने जो ट्रैक शूट पहना हुआ है वह गुची (Gucci) की है और जूते लुई वितो (Louis Vuitton) के पहने हुए हैं. इन सबके अलावा कंगना रनौत ने लुई वितो का ही हैंड बैग कैरी किया है, जो एक्सक्लूसिव एक्स सुप्रीम (X Supreme) रेंज का है. यह सब मिलाकर यदि कीमत का पता लगाएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, कुल 13 लाख से ज्यादा की कीमत का कंगना रनौत ने सिर्फ एयरपोर्ट लुक के लिए खर्च किया. इसमें सबसे ज्यादा महंगा उनका बैग है, जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on


आयुष्मान खुराना की फिल्में हिट होने की पीछे ये है वजह, कुछ यूं खोला राज

कंगना रनौत के पूरे गेटअप की ये है कीमत-

लुई वितो (Louis Vuitton) ब्रांड का X Supreme लेदर बैग - 12800 यूरो (10 लाख रुपए से ज्यादा)
ओवरसाइज जिप अप स्वेटशर्ट के साथ गुची स्ट्राइप - 1800 डॉलर (करीब 1.32 लाख)
गुची स्ट्राइप कॉटन जॉगिंग पैंट - 1400 डॉलर (करीब 1 लाख)
लुई वितो (Louis Vuitton) फ्लैट रेंजर शूज - (करीब 1.11 लाख)

Badhaai Ho Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना को दर्शकों ने कहा 'बधाई हो', दशहरे पर कमा डाले इतने करोड़

क्यों हो गए ना सरप्राइज? कंगना रनौत का ये लुक देखने के बाद हर कोई हैरान है. कंगना रनौत की यह स्टाइल लगभग सभी को पसंद आई. उन्होंने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वह इस ड्रेस में काफी शानदार दिख रही हैं. कंगना ने ऐसा गेटअप मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए जाते वक्त किया. फिलहाल बता दें, उनकी अगले साल आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' है, जिसमें वह झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: