
कंगना रनोट की फिल्म 'सिमरन' 15 सितंबर को रिलीज हो रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगना ने एआईबी वीडियो में फिर माने इंडस्ट्री पर ताने
वीडियो में फिर तीखे वार करती दिख रही हैं कंगना रनोट
कंगना रनोट ने अपने इंटरव्यू में खुलकर रखी थी ऋतिक से रिश्तों की बात
यह भी पढ़ें: कंगना को ज़रीना वहाब ने दी लाई डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती, कहा- गड़े मुर्दे उखाड़ने का क्या फायदा
इस वीडियो की शुरुआत में कंगना अपने निर्देशक के पास अपनी लाइने लेकर जाती है और पूछती है कि यह क्या है, तो वह उन्हें पहचानता ही नहीं है. वह निर्देशक को कहती हैं कि वह फिल्म की एक्ट्रेस हैं, मेन लीड हैं, लेकिन फिर वह कहती हैं वह 'लव इंट्रेस्ट हैं' तो डायरेक्टर उन्हें पहचान जाता है. कंगना को डांस नंबर के लिए लाइनें दी जाती हैं, ' मेरे सीने पर मल दे आयोडेक्स होठों से...'.
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट और ऋतिक रोशन विवाद में फराह खान बोलीं, 'हर बार खेलती हैं 'वुमेन कार्ड'...'
बता दें कि एआईबी के साथ पिछले कुछ समय में शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान जैसे कई एक्टर्स पोडकास्ट रिलीज कर चुके हैं. कंगना रनोट पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'सिमरन' के प्रमोशन में लगी हैं. इसी प्रमोशन के दौरान दिए गए अपने इंटरव्यू में कंगना रनोट ने ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली, करण जौहर जैसे कई लोगों के बारे में बयान दिए हैं. कंगना के इन बयानों के बाद फरहान अख्तर, फराह खान, सोना महापात्रा जैसे इंडस्ट्री के कई लोगों ने कंगना के 'विक्टिम कार्ड', 'वुमेन कार्ड' खेलने जैसे बाते कहीं.
यह भी पढ़ें: नेपोटिज्म के विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, 'यहां आलिया है तो कंगना भी है...'
आप भी देखें कंगना रनोट का यह नया वीडियो -
निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कंगना एक गुजराती लड़की प्रफुल पटेल का किरदार निभा रही है.
VIDEO: NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्निटी सबसे अहम : कंगना रनोट
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं