विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2024

कमल हसन ने अपने गुरु दिलीप कुमार को किया याद

कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस मौके पर कमल हासन ने अपने गुरु दिलीप कुमार को याद किया.

कमल हसन ने अपने गुरु दिलीप कुमार को किया याद
कमल हासन ने दिलीप कुमार को किया याद
नई दिल्ली:

अपनी फिल्म हिंदुस्तानी 2 के प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे. कमल हसन जहां उन्होंने अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए अपने गुरुओं को भी याद किया. जब अभिनेता सिद्धार्थ ने कमल हसन को अपना गुरु बताया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे अभी कुछ वक्त पहले मैं अपने गुरुओं को सैलूट कर रहा था और आज यहां एक शख्स है जो मुझे गुरु बोल रहा है, मुझे नहीं पता की मैं इसे स्वीकार करूं या या खुद पर संदेह करूं क्योंकि मैंने बहुत से महान गुरुओं के साथ काम किया है जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया.' 

कमल हासन ने लेजेंड अभिनेता दिलीप कुमार के बारे में  कहा, 'उन गुरुओं में से एक यहां से थे और वो थे दिलीप कुमार साहब, मुझे नहीं पता आप में से कितने लोगों को पता होगा, ये गुप्त बात थी की मैं हमेशा कोशिश करता था, जब भी मेरे  लिए मुमकिन था कि मैं  दिसंबर में उनके जन्मदिन पर यहां आ सकूं ताकि में उनके सामने घुटनों के बल बैठ कर उनका हाथ चूम सकूं.'

हिंदुस्तानी 2, 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही , इसकी पहली किश्त यानी हिंदुस्तानी 28 साल पहले रिलीज हुई थी और हिंदुस्तानी 1 और 2 दोनों के ही निर्देशक शंकर हैं. हिंदुस्तानी 2 में कमल हसन के साथ सिद्धार्थ, रक़ूल प्रीत और पीयूष मिश्रा हैं और इसमें संगीत दिया है जवान के हिट म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: