बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने बेबाक बोल के लिए हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. वैसे तो केआरके (KRK) हमेशा एंटरटेन्मेंट से जुड़े पोस्ट ही अपने ट्विटर हैंडल से करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने पोलिटिकल ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को लेकर ट्वीट किया है. हाल ही में आजम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बंटवारे के समय जो मुस्लिम पाकिस्तान नहीं गए वो आज इसकी सजा भुगत रहे हैं. अब आजम खान के इस कमेंट पर बॉलीवुड एक्टर केआरके ने उनको करारा जवाब दिया है. कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आजम खान को बंटवारे के समय पाकिस्तान ना जाने का दुख है तो वो अब जा सकते हैं.'
बीते समय में लौटे सलमान खान लिफाफ़े को ऐसे चिपकाया, वीडियो देख रह जाएँगे दंग
If #AzamKhan is regretting for not going to Pakistan during the partition, then he must go now. I am ready to provide business class tickets for his entire family. India doesn't need such a fraud who does use Religion card for his own benefits n corruption #SorryforpoliticalTweet
— KRK (@kamaalrkhan) July 20, 2019
केआरके (Kamaal Rashid Khan) ने आगे कहा, 'मैं उनके पूरे परिवार को बिजनेस क्लास का टिकट दिलवाने को तैयार हूं. भारत को ऐसे फर्जी लोगों की कोई जरूरत नहीं है, जो अपने फायदे के लिए धर्मों का इस्तेमाल करे.' केआरके के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कमाल खान सिर्फ यही नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया. दूसरे ट्वीट में केआरके ने कहा, 'मिस्टर आजम खान कृप्या नोट करें, पाकिस्तानी लोग भारत से आए लोगों को 'मुहाजिर' कहते हैं और उन्हें तीसरी श्रेणी के इंसान की तरह ट्रीट करते हैं. ये जो स्लोगन हैं कि हम सब मुस्लिम एक-दूसरे के भाई-बहन हैं ये सिर्फ केवल किताबों में ही अच्छे लगते हैं. तो मूर्ख ना बनें.'
Mr #AzamKhan please note, Pakistani people call them Muhazirs, who went to Pakistan from India, during the partition and treat them like 3rd grade citizens of Pakistan. Slogans like All Muslims are brothers, look good in the books only. So don't be a fool https://t.co/OXuq9nssVN
— KRK (@kamaalrkhan) July 20, 2019
केआरके (KRK) यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके कमेंट भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन उनका का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग भी उनके इस विचार से अपनी सहमति जता रहा हैं. बता दें इंटरव्यू में दिए आजम खान (Azam Khan) के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था और लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं