विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2018

हॉलीवुड फिल्म में वुमन सुपरहीरो बनना चाहती हैं काजोल, बोलीं- 'मेरी सुपर पावर...'

काजोल ने हाल ही में 'इन्क्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण में एक किरदार के लिए आवाज दी है. फिल्म 22 जून को रिलीज होगी.

हॉलीवुड फिल्म में वुमन सुपरहीरो बनना चाहती हैं काजोल, बोलीं- 'मेरी सुपर पावर...'
काजोल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: काजोल ने हाल ही में 'इन्क्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण में एक किरदार के लिए आवाज दी है. फिल्म 22 जून को रिलीज होगी. अदाकारा का कहना है कि वह बॉलीवुड में भी कोई ऐसा किरदार निभाना चाहेंगी क्योंकि वह खुद भी इस वर्ग की फिल्मों की प्रशंसक हैं. भारत में महिला सुपर हीरो पर फिल्म बनाए जाने के सवाल पर काजोल ने कहा, 'जी हां, मुझे वास्तव में लगता है कि यह अच्छा रहेगा. मैं यकीनन एक सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहूंगी, लेकिन दिक्कत यह है कि मुझे नहीं पता कि मेरी सुपर पावर क्या होगी.... इसके कई सारे विकल्प मौजूद हैं.'

Viral Video: दो काजोल को देख बेटी न्यासा भी कन्फ्यूज, कुछ ऐसे दिया रिएक्शन

डिज्नी पिक्सर के 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण की डबिंग का हिस्सा बनीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि वह पश्चिम की दुनिया में संभावनाओं को तलाशने और हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं. काजोल ने कहा, "मैं हॉलीवुड फिल्म में काम करना पसंद करूंगी. कोई विशेष शैली ध्यान में नहीं है और यह निर्भर करता है कि पटकथा मुझे आकर्षित करती है या नहीं."

देखें ट्रेलर-


अजय देवगन के दर्द का काजोल ने बनाया मजाक, फैन्स बोले- भाभी ने अच्छी पकड़ बना रखी है

दो बच्चों की मां ने कहा, "मैं (हॉलीवुड फिल्म करने से पहले) वही सवाल करूंगी जो हिंदी फिल्मों का चयन करने से पहले करती हूं." काजोल ने कहा कि उनके बच्चे इस फिल्म में उनकी डबिंग को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "वह पहले से ही बहुत उत्साहित हैं, खासकर जब मैंने उनसे कहा कि हम फिल्म देखने वाले पहले व्यक्ति होंगे. यह उनके लिए बड़ी बात है."

(इनपुट भाषा और आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kajol, Female Superhero, काजोल