Kajol Funny Post On Karwa Chauth: देशभर में करवा चौथ की धूम देखने को मिल रही है. आम महिलाओं से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस भी अपने करवा चौथ की पूजा और तैयारियों में बिजी नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस काजोल ने भी फैंस को सुहागन महिलाओं के इस त्यौहार की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पोस्ट में वह ना तो अकेले हैं और ना ही अजय देवगन के साथ.... वह तो उनके पॉपुलर को स्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि इसके पीछे एक खास कारण हैं. लेकिन पोस्ट को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन जरुर जोरदार कमेंट सेक्शन में देखने को मिल रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में काजोल को कंधे पर लिए हुए शाहरुख खान नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो देखकर कहा जा सकता है कि यह उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का पोस्टर है. इसके साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, करवा चौथ के ओजी (ओरिजनल) को 29 साल पूरे हुए... सभी को बहुत भूख और सफल करवा चौथ की शुभकामनाएं. शायद मराठा मंदिर जाकर फिल्म देख सकते हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के कुछ सीन्स को कमेंट सेक्शन में शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, यह फिल्म त्यौहार को एक नई परिभाषा देती है. दूसरे यूजर ने लिखा, वो पलट सीन आज भी एक्साइटमेंट पैदा कर देता है. 100 से ज्यादा बार देख चुका हूं. तीसरे यूजर ने लिखा, कितने सालों से ऐसे उठा रखा है नीचे उतार नहीं तो सिंघम आ जाएगा.
गौरतलब है कि शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साल 1995 में रिलीज हुई थी. वहीं फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह सफल साबित हुई थी. वहीं कुछ सिनेमाघरों में यह आज भी देखने को मिल जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं