काजोल और अनिल कपूर ने 24 साल पहले 'हम आपके दिल में रहते हैं' में साथ काम किया था. सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. अब 24 साल बाद ये दोनों सितारे स्क्रीन पर साथ आए लेकिन बहस हो गई. आप सोच रहे होंगे कि शायद ये किसी फिल्म या वेब सीरीज में साथ नजर आने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं है. ये दोनों अपनी-अपनी वेब सीरीज की प्रमोशन के लिए साथ आए. दरअसल दोनों ही हॉट स्टार की अलग-अलग वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. इसकी प्रमोशन के लिए दोनों ने साथ में एक वीडियो बनाया.
वीडियो में आप देखेंगे कि काजोल अपने 'हम आपके दिल में रहते हैं' कोस्टार अनिल कपूर को कॉल करती हैं. अनिल फोन पर गाने लगते हैं...पहले दोनों आराम से दो चार बातें करते हैं और फिर शुरू होती है कनफ्यूजन. अनिल सोचते हैं कि काजोल उनके शो 'द नाइट मैनेजर' का प्रमोशन करने वाली हैं. वहीं काजोल उन्हें समझाती हैं कि दोनों को अपने-अपने शो का प्रमोशन साथ करना है. दोनों की बहस हो जाती है और आखिर में गुस्से में दोनों फोन काट देते हैं.
बता दें कि काजोल हॉट स्टार की वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आ रही हैं. ये वेब सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है. वहीं अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' रिलीज हो चुकी है. खैर वेब सीरीज तो आती रहेंगे लेकिन इन दोनों की मजेदार तकरार देखने में बहुत मजा आ रहा है. जब काजोल बताती हैं कि वो कोर्ट रूम ड्रामा का हिस्सा बनी हैं और वकील के रोल में हैं तो अनिल कपूर उनसे कहते हैं कि तुम्हें मुझसे टिप्स लेनी चाहिए थीं.
दोनों खुद को बेहतर बताने में लगे थे. काजोल कहती हैं कि उनकी वेब सीरीज में बहुत ड्रामा है और सेक्स स्कैंडल भी है तो अनिल कहते हैं उनके रोल में ड्रामा का ज्यादा स्कोप है और सेक्स अपील भी है. वो कहते हैं बॉबी देओल को बेवकूफ बनाकर कोई विलेन नहीं बन जाता. यहां अनिल कपूर 1997 में आई काजोल की फिल्म गुप्त की बात कर रहे थे. कुल मिलाकर ये प्रमोशनल वीडियो बड़ा ही मजेदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं