
मशहूर सॉन्ग कांटा लगा की वजह से 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन ने सभी को चौंका दिया है. जब भी शेफाली का नाम जेहन में आता है, तो दिमाग में सबसे पहले 'कांटा लगा' गाना ही ध्यान में आता है. ऐसे में अब 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला के निधन के बाद, म्यूजिक डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने एक निर्णय लिया है कि वे आधिकारिक तौर पर 'कांटा लगा' को रिटायर कर रहे हैं, यानी भविष्य में इस गाने का सीक्वल नहीं बनाया जाएगा.
खूब फेमस हुआ था 'कांटा लगा' गाना
साल 2002 में इस गाने को रिलीज किया गया था. इस म्यूजिक वीडियो ने शेफाली को पॉप-कल्चर सेंसेशन बना दिया था. आज भी लोगों की जुबान पर इस गाने के बोल हैं. वहीं पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली ने बताया था कि जब दुनिया उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से पुकारती है, तो उन्हें काफी अच्छा लगता है और वह यह सुनकर कभी थकती नहीं है. उन्होंने कहा था, कि मैं चाहती हूं कि दुनिया मुझे सदा इसी नाम से याद रखें.
डायरेक्टर ने लिया बड़ा फैसला
शेफाली के निधन के बाद म्यूजिक डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने एक निर्णय लिया है और उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि, 'अब भविष्य में इस गाने का कभी सीक्वल नहीं बनेगा, हम इसे रिटायर कर रहे हैं. यह गाना हमेशा शेफाली के नाम से जाना जाएगा'.
बता दें, उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के माध्यम से दी, जिसमें लिखा था. "कल आपकी प्रार्थना सभा थी. हम आपको अंतिम अलविदा कह रहे हैं. हमारे पहले फोटो सेशन के साथ से लेकर 'कांटा लगा' बनने तक सीडी इनले कार्ड. तुमने हमेशा कहा था कि तुम सिर्फ और सिर्फ 'कांटा लगा' गर्ल बनना चाहती हो. इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया, और अब हम कभी बनाएंगे भी नहीं. हम 'कांटा लगा' को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं. यह हमेशा तुम्हारा था और तुम्हारा रहेगा. दुनिया तुम्हें इसी नाम से याद रखेगी...शेफाली... RIP"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं