विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

Box Office पर अब नहीं होगी इन दो हसीनाओं की टक्कर

जरीन खान ने साउथ की सनसनी राय लक्ष्मी की राह आसान बनाने का फैसला कर लिया है औऱ अपनी फिल्म को बचा ले गई हैं.

Box Office पर अब नहीं होगी इन दो हसीनाओं की टक्कर
जूली-2 की स्टार राय लक्ष्मी और अक्सर-2 की एक्ट्रेस जरीन खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
6 अक्टूबर को रिलीज होगी जूली-2
अक्सर को भी 6 अक्टूबर को होना था रिलीज
अभी नई तारीख की नहीं हुई है घोषणा
नई दिल्ली: 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो इरॉटिक थ्रिलर और दो हॉट एक्ट्रेस का टकराव होना तय था. अब यह टकराव टल गया है. जरीन खान ने साउथ की सनसनी राय लक्ष्मी की राह आसान बनाने का फैसला कर लिया है और उनकी फिल्म अक्सर-2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि जरीन खान की ‘अक्सर-2’ की टीम ने अभी तक फिल्म की कोई नई तारीख तय नहीं की है. लेकिन यह साफ हो गया है कि ‘जूली-2’ को जिस तरह की हाइप मिली और सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर और तस्वीरें वायरल हुई, उसके बाद ‘अक्सर-2’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को आगे करने का फैसला लिया.



यह भी पढ़ें : KBC-9 को मिल गया पहला करोड़पति, झारखंड की रहने वाली हैं ये विजेता

‘जूली-2’ 2004 में रिलीज फिल्म 'जूली' का सीक्वल है. दीपक शिवदासानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निलहानी हैं.  6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरने वाली इस फिल्म में राय लक्ष्मी के अलावा रति अग्निहोत्री, आदित्य श्रीवास्तव, रवि किशन और निशिकांत कामत अहम रोल में दिखेंगे. 



‘अक्सर-2’ को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है. 'अक्सर-2' सीरीज की पहली फिल्म 2006 में आई थी.  

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: