विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2024

जोकर नहीं बन पाया हीरो, बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ के घाटे का शिकार हुई ये फिल्म!

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि जोकर हीरो नहीं बन पाया. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1200 करोड़ रुपये के घाटे को झेलना पर रहा है.

जोकर नहीं बन पाया हीरो, बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ के घाटे का शिकार हुई ये फिल्म!
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई जोकर 2
नई दिल्ली:

जोकर मूवी के रिलीज होने के बाद उस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. एक क्यूट सा  दिखने वाला जोकर कितना खतरनाक और डरावना हो सकता है, उसे पर्दे पर महसूस करने का रोमांच ही कुछ और था. जोकर के रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ उतर पड़ी थी. उस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी को देखते हुए मेकर्स ने जोकर 2 भी बनाई. इस फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों को इंतजार था कि इस मूवी के रिलीज होने का. लेकिन पहले दिन ही मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जिस फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया था. उसी फिल्म का दूसरा भाग टिकट खिड़की पर पानी भी नहीं मांग सका.

जोकर 2 को खराब ओपनिंग मिलने के बाद से ही ये कयास लगने लगे थे कि शायद फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. अब लेट्स सिनेमा नाम के एक्स हैंडल ने इस बारे में पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्स हैंडल ने लिखा है कि जोकर टू के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स को जबरदस्त लॉस का सामना करना पड़ सकता है. इस पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक वॉर्नर ब्रदर्स की फिल्म को डेढ़ सौ मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. जो इंडियन करेंसी में 12 सौ करोड़ रु. होते हैं. इसके आगे लिखा है कि जोकर 2 बिगेस्ट डिजास्टर ऑफ ऑल टाइम साबित हुई है.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार जोकर वन ने इंडिया में पहले दिन 68 करोड़ का नेट कलेक्शन हासिल किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जोकर 2 पहले दिन भारत में केवल 5 करोड़ रु की कमाई ही कर पाई. जो जोकर वन की ब्लॉकबस्टर कमाई के आगे बहुत कम साबित हुई. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था टॉड फिलिप्स ने. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com