विज्ञापन

डबल मीनिंग जोक्स मारने वाले कॉमेडियन्स पर जॉनी लीवर ने कसा तंज, बोले- औकात नहीं हमारे सामने...

कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर ने हाल ही में नए एक्टर्स और कॉमेडियन के वल्गर और डबल मीनिंग जोक्स को लेकर निराशा जाहिर की है. 

डबल मीनिंग जोक्स मारने वाले कॉमेडियन्स पर जॉनी लीवर ने कसा तंज, बोले- औकात नहीं हमारे सामने...
जॉनी लीवर ने आजकल के कॉमेडियन पर कही ये बात
नई दिल्ली:

दिग्गज कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने 80 के दशक से लेकर अब तक अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होने चार दशक के करियर में 300 फिल्मों में काम किया और बिना किसी भद्दे मजाक या डबल मीनिंग जोक्स के बिना दर्शकों को हंसाया है. लेकिन हाल ही में कुनिका सदानंद के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने वल्गर और डबल मीनिंग जोक्स का सहारा लेकर कॉमेडी करने वाले एक्टर और कॉमेडियन पर अपनी निराशा जाहिर की है. 

इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने कहा, "हॉलीवुड फिल्मों की वजह से आजकल लोग खुलेआम गालियां दे रहे हैं. वेस्ट में, अभद्र भाषा का इस्तेमाल और भद्दे चुटकुले बनाना आम बात है, और अब हमारे एक्टर और कॉमेडियन भी उनकी नकल कर रहे हैं. उन्हें एक आदत पड़ गई है. वे अब सिर्फ़ अंग्रेज़ी फिल्में ही देखते हैं."

आगे उन्होंने कहा, हॉलीवुड से लोग ये सोचकर उठा लेते हैं कि सब चल जाएगा और क्या फर्क पड़ता है. यही वजह है कि डबल मीनिंग जोक्स करना आम बात हो गई है. जब हमारी ट्रेनिंग हुई थी. हमें सिखाया गया था कि ऐसा कभी नहीं करना. अगर हम ऐसे डबल मीनिंग जोक्स बोलेंगे ना तो इनकी औकात हमारे सामने खड़े होने की नहीं होगा. लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं. अगर वो सच में टैलेंटेड हैं तो मैं उन्हें चैलेंज करना चाहता हूं कि साफ बात करके लोगों को हंसाओ. यही असली टेस्ट है. मैं यह नहीं कह रहा कि वो बुरे हैं. लोग उनके कंटेंट को देख रहे हैं. लेकिन मेरी फैमिली ऑडियंस है तो मुझे उन्हें जवाब देना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com