विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

Johnny Lever ने मां के साथ लिया corona का Vaccine, शेयर की Photo

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) और उनकी मां का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Johnny Lever ने मां के साथ लिया corona का Vaccine, शेयर की Photo
Johnny Lever ने मां के साथ लिया corona का Vaccine
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) और उनकी मां का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जॉनी लीवर (Johnny Lever)  ने अपने ट्विटर हैंडल से कई फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी मां के साथ कोरोना वैक्सिन लेते हुए नजर आ रहे हैं. जॉनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी माँ और मैंने कल वैक्सीन ली. जॉनी लीवर के इस ट्वीट पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

जॉनी लीवर (Johnny Lever) के वीडियो को शेयर कर कोरोना के लिए भी मैसेज दिया गया है. कैप्शन में लिखा गया है: "'वैक्सीन लेने तक डोंट टच मी... मेरे बच्चों जैमी और जेस्सी लीवर के साथ." बता दें कि जैमी लीवर ने इससे पहले अपने पिता जॉनी लीवर संग भी कॉमेडी वीडियो बनाया था. बता दें कि जैमी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं' और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने इन फिल्मों में क्रमश: चंपा और गिगली का किरदान निभाया था. बता दें कि जैमी लीवर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: