शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. पहले फिल्म के दो गाने बेशर्म रंग और झूमे जो पठान को रिलीज किया गया था. इन्हें फैन्स का बहुत प्यार मिला है. अब फिल्म के ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया गया है और यह भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. पठान के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स को लेकर जॉन अब्राहम ने फैन्स का आभार जताया है और कई बातें भी लिखी हैं. पठान फिल्म में जॉन अब्राहम शाहरुख खान के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं.
जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पठान के ट्रेलर को लेकर फैन्स का आभार जताया है और फिल्म को लेकर कई बातें भी कही हैं, 'सिनेमा में मैं कई साल गुजार चुका हूं, लेकिन जो पल अब है, वह मेरे लिए बहुत ही खास है. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आप पठान के ट्रेलर को इतना प्यार दे रहे हैं. इस फिल्म को बनाने में बहुत कड़ी मेहनत लगी है. यह बड़ी फिल्म है. आदी (आदित्य चोपड़ा) ने हमेशा ही मुझे मेरे बेस्ट रोल्स में से दिए हैं और मैं इस बात का बहुत ही बेसब्री से इतंजार कर रहा हूं कि आप देखें कि सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म और मेरे साथ क्या किया है. मैं पठान के बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन 25 जनवरी तक इंतजार करते हैं. बिग स्क्रीन एंटरटेनर के लिए तैयार रहिए. ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए एक बार फिर शुक्रिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं