बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जीतेंद्र और एक्ट्रेस आशा पारेख की फिल्म 'कारवां' को चीन में आगामी हैनान आइलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा. साल 1971 की बॉलीवुड क्लासिक फिल्म स्प्रिंग स्क्रीनिंग जेम्स ऑफ एशिया-स्पॉटलाइट ऑन इंडिया 2019 की श्रेणी में दिखाई जाएगी. स्क्रीनिंग के बारे में खुशी जाहिर करते हुए जीतेंद्र ने एक बयान में कहा, "मुझे यह जानकर सम्मानित महसूस हो रहा है कि 'कारवां' को समिति द्वारा उत्सव में उद्घाटन समारोह के दिन के लिए चुना गया है." उन्होंने कहा, "यह महान पहल है जो चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेगी और बढ़ावा देगी."
कार्तिक आर्यन के ऑनस्क्रीन बाबूजी झट से हो गए जवान, Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
महान फिल्म निर्माता नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित 'कारवां' एक थ्रिलर थी जिसमें अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बीजिंग स्थित इंडिया चाइना फिल्म सोसाइटी (आईसीएफएस) के संस्थापक किशोर जावड़े ने कहा, "एचआईआईएफएफ और आईसीएफएस द्वारा 'कारवां' की स्क्रीनिंग भारतीय सिनेमा के लिए सम्मान है."
सपना चौधरी के डांस ने फिर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
यह महोत्सव हैनान द्वीप के सान्या शहर में 23 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं