
जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में गुड्डी, अभिमान, मिली और अनामिका जैसी फिल्मों में काम कर डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गईं. हालांकि अपनी फिल्मों के अलावा जया बच्चन कॉन्ट्रोवर्सी में रहती है, जिसका कारण उनका गुस्सा और बयान हैं. इसके अलावा एक जमाने में कई एक्ट्रेसेस के साथ उनकी प्रतिद्वंदी भी देखने को मिली थी. इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि जया बच्चन ने दो हीरोइनों को फिल्मों से निकलवा दिया था.
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं मौसमी चटर्जी थीं, जिन्हें गुलजार की 1972 में आई फिल्म कोशिश से हटा दिया गया था और जया बच्चन को साइन कर लिया गया था. जबकि वह 3 दिन की शूटिंग कर चुकी थी. इस बारे में मौसमी चटर्जी ने 2023 में लहरें रेट्रो का दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने तीन दिन शूटिंग की और मैं देख सकती थी कि उन तीन दिनों में क्या-क्या जोड़-तोड़ किए गए. मैं जया बच्चन की सेक्रेटरी को देख सकती थी, जो सुबह से लेकर रात तक दफ़्तर में रहती थी. और अचानक गुलज़ार दा, जिन्हें मैं 'गीतांजलि' के समय से जानती थी और जो मेरी सास को उर्दू पढ़ाते थे, उन्होंने कहा कि तुम्हें कल से थोड़ी देर रात तक शूटिंग करनी होगी.'
मौसमी के अनुसार, उन्होंने गुलजार से कहा कि वे हाल ही में मां बनी हैं और बच्चा छोटा है. वे सिर्फ एक शिफ्ट में ही शूटिंग कर सकती हैं. इस पर गुलजार ने कहा कि इस रोल के लिए कई दूसरी हीरोइनें कतार में हैं. फिर मौसमी चटर्जी ने फिल्म छोड़ दी और जया बच्चन की एंट्री हो गई.जया बच्चन का असर परवीन बॉबी पर भी पड़ा, जो पहले 'सिलसिला' फिल्म का हिस्सा थीं. जबकि फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन भी थे. लेकिन परवीन को किसी बहाने से मेकर्स ने फिल्म से निकाल दिया और फिर जया बच्चन को साइन कर लिया.
इस बारे में एक्टर रंजीत ने 'एएनआई' को बताया, उन्होंने कहा, 'एक बार वह बहुत परेशान थीं और रो रही थीं. मैंने उनसे पूछा कि परवीन क्या हुआ. हम कश्मीर में थे और मुझे यह बताने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि यह सच है. एक फिल्म 'सिलसिला' बनाई गई थी और परवीन बॉबी लीड थीं, लेकिन उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया था. और एक ड्रामा के कारण उन्होंने रेखा और जया भादुड़ी को फिल्म में ले लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं